महाराजगंज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) प्रारंभिक परीक्षा-2025 को सकुशल व सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।
रविवार को आयोजित इस परीक्षा के दौरान *जिलाधिकारी* एवं *पुलिस अधीक्षक महाराजगंज* ने थाना चौक और थाना भिटौली क्षेत्र स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने *दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज, थाना चौक* और *शिव जपत सिंह जनता इंटर कॉलेज, भिटौली* का दौरा कर परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। *पुलिस अधीक्षक* ने बताया कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और *सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी* रखी जा रही है। अभ्यर्थियों की एंट्री के समय एडमिट कार्ड और पहचान पत्रों की सघन जांच की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
उन्होंने कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए थाना चौक सहित सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे समय से केंद्रों पर पहुंचे और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
जिलाधिकारी महाराजगंज ने भी सभी अभ्यर्थियों से शांतिपूर्वक परीक्षा देने और केंद्र पर निर्धारित नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन परीक्षा व्यवस्था को निर्बाध बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अभ्यर्थियों से सहयोग की अपेक्षा रखता है।




