मानसून के इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी कपड़े हैं और फुटवियर की होती है। उमस भरे मौसम और कीचड़ की वजह से लोग ढंग से फैशन को फॉलो नहीं कर पाते हैं इसके लिए आज हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं जिनको अपनाकर आप बारिश के मौसम में भी स्टाइलिश लुक अपना सकते हैं।
अगर आप इस मौसम में फैशनेबल दिखना चाहती है तो आपके लिए लाइक्रा, मल और पॉलिस्टर फैब्रिक्स बेस्ट है इसमें अगर आप बारिश में भीग भी जाए तो सूखने में आसानी होती है। वहीं फुटवियर की बात करें तो ऐसे फुटवेयर चुने जिनकी ग्रिप अच्छी और पानी में भीगने के बाद भी वह आसानी से सूख जाए बैली और शूज पहनने से आप बचे क्योंकि इससे पानी पैरों के अंदर चला जाता है और आपको इंफेक्शन का खतरा भी हो सकता है।