सिंदुरिया
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के बड़हरा मीर निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पति, सास व जेठानी के विरुद्ध मारने पीटने व दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले में सिंदुरिया पुलिस ने मंगलवार को तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना क्षेत्र के बड़हरा मीर निवासी लक्ष्मी देवी ने पुलिस को दिए गए अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि पनियरा थाना क्षेत्र ग्राम महुअवा टोला पंचमुख में उसका मायका है। उसके माता पिता ने उसकी शादी अपने हैसियत के हिसाब से दान दहेज देकर बड़हरा मीर निवासी गंगेश्वर से विगत चार मार्च को की थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी के दो माह बाद ही पति गंगेश्वर, सास प्रभावती व जेठानी प्रभावती ने 12 मई को ससुराल में ही उसके साथ मारपीट कर दहेज मांगने लगे। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार पीड़िता के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
——————