India

डीआरडीओ: भारतीय तोपखाने की बढ़ेगी ताकत, एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम का सफल रहा परीक्षण, जानें इसके बारे में….

डीआरडीओ: भारतीय तोपखाने की ताकत अब कई गुना बढ़ने वाली है l क्योंकि सेना के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने राजस्थान को पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में 155 mm/52 कैलिबर एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) का सफल ट्रायल किया है l इस तोप को किसी भी स्थान पर ले जाकर तैनात किया जा सकता है l

सोमवार को सबसे लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम स्वदेशी तोप यानी 155 मिमी/52 एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) का सफल परीक्षण जैसलमेर की पोखरण फायरिंग रेंज(पीएफएफआर) में हुआ।

जैसलमेर की पोखरण फायरिंग रेंज(पीएफएफआर) में सबसे लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम स्वदेशी तोप यानी 155 मिमी/52 एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) का परीक्षण किया गया। डीआरडीओ ने बताया कि ये परीक्षण सफल रहा। डीआरडीओ के मुताबिक, ये परीक्षण 26 अप्रैल से 2 मई 2022 के बीच किया गया।

उन्नत आर्टिलरी गन सिस्टम परियोजना डीआरडीओ द्वारा विकसित की गई एक आधुनिक 155 मिमी तोप है। इसे पुरानी आर्टिलरी गन की जगह के लिए बनाया जा रहा है। इस तोप को भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है। इसका वजन 18 टन है।

Most Popular

To Top