वाराणसी: सेवापुरी/कपसेठी थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव निवासी एक व्यक्ति का शुक्रवार को सुबह नौ बजे रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट आने से दोनों पैर कट गये, युवक को गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार महराजपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार पटेल पुत्र सोभनाथ पटेल उम्र (20वर्ष) की ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर कट गए। बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को सुबह नौ बजे रेलवे लाइन पार करते समय भदोही से वाराणसी जा रही पंजाब मेल के चपेट में आ जाने से युवक का दोनों पैर कट गए। गेटमैन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक घंटों छटपटाता रहा मौके पर पहुंचे परिजन युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी ले गए। जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज चल रहा है लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।
