मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महाराजगंज: देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों के हित में सरकार चाहे जितने भी कदम उठा ले , लेकिन प्रशासनिक मशीनरी को जब तक कायदे से दुरुस्त नहीं किया जाएगा । तब तक किसानों की समस्याएं हल नहीं होंगी । सरकार एक तरफ सिंचाई विभाग को कड़ा निर्देश दे रखी है कि नहरों तथा उनसे जुड़े माइनरों में पानी हर हाल में समय से पहुँचना चाहिए । जिससे कि खरीफ के सीजन में किसानों को धान की रोपाई करने में किसी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े । किन्तु सिंचाई विभाग के जिम्मेदार सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ा कर सरकार की किरकिरी करा रहे हैं ।
यहाँ बताते चलें कि देवरिया शाखा नहर से निकली अमतहाँ माइनर जो आगे ग्राम पंचायत पकड़ियार बुजुर्ग से होते हुए दक्षिण में आगे सिसवनिया की तरफ गयी है । आज तक सिंचाई विभाग द्वारा न तो उसकी सफाई कराई गयी और न ही उसमें पानी पहुँचा है । जिसके कारण खरीफ के इस सीजन में धान की रोपाई को लेकर पानी की अनुपलब्धता की वजह से ग्राम मुरली बारी , अमतहाँ , पकड़ियार बुजुर्ग , सिसवनिया , मुजहना बुजुर्ग सहित अन्य गाँवों के सैकड़ों किसानों की खेती प्रभावित हो रही है । इसके कारण प्रभावित किसान गोमती , सुभाष पटेल , शिवेन्द्र पटेल , ओमप्रकाश , मुरारी , कृष्णमोहन , ठगई , रितेश कुमार , अमरजीत , डब्लू , रियायती प्रसाद , कन्हैया प्रसाद , मदन चौहान , मनोहर चौधरी , घूरे प्रसाद सहित दर्जनों किसानों ने जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा से इस समस्या के त्वरित समाधान की जोरदार माँग किया है । साथ ही सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों के प्रति गहरा रोष व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की माँग भी किया है ।
बता दें कि इस समय किसान धान की रोपाई करने की जुगत में जुटे हुए हैं । किन्तु प्रकृति भी उन्हें लगातार कड़ी चुनौती दे रही है । क्योंकि कड़ाके की धूप एवं भीषण गर्मी उनके साथ क्रूर मजाक कर रही है । वर्षा न होने की वजह से किसान काफी संकटों का सामना कर रहे हैं । ऐसे में जो किसान हर तरह से सुविधा सम्पन्न हैं । वे तो किसी प्रकार पम्पिंगसेट को बोरिंग पर लगाकर खेत में पानी भरकर धान की रोपाई करा ले रहे हैं । किन्तु जिन किसानों के पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं , उन किसानों की जेब ढीली हो जा रही है । फिर भी सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है । इसको लेकर किसानों के मन में सिस्टम के प्रति गहरा रोष व्याप्त है ।
देवरिया शाखा नहर से निकली अमतहां माइनर की सच्चाई बयां करती 👇👇तस्वीर … ..

इस सम्बन्ध में सिंचाई विभाग के संबंधित जेई मनीष गुरू ने बताया कि फाल ऊँचा होने की वजह से अमतहाँ माइनर में पानी नहीं पहुँच पा रहा है । जिसकी वजह से किसानों को पानी की दिक्कत उठानी पड़ रही है । लेकिन शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करा दिया जाएगा ।