कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस के 10 मरीज मिलने के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया है। डेंगू रोधी गतिविधियां बढ़ी दी गई हैं। सोमवार को तीसरी टीम के बाद मंगलवार को स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकाशेंदु अग्रवाल के नेतृत्व में तीसरी टीम भी कानपुर पहुंच गई है। और वहां जीका को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। कानपुर में एयरफोर्स स्टेशन के आसपास इलाके में जीका के 10 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें भेजी गई थी। यह टीम जीका वायरस फैलने के कारणों की विस्तार से जांच कर रही है।
महानिदेशक डॉ. वेदब्रत सिंह ने बताया कि सभी सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि वो अपने-अपने जिले में डेंगू रोधी अभियान को तेज कर दें। इसमें फागिंग, सेनेटाइजेशन एवं स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। मच्छरों के लार्वा को नष्ट कराया जा रहा है।
अभी तक स्वास्थ्य विभाग जीका वायरस के आने की वजह एयरफोर्स स्टेशन ही मान रहा है। क्योंकि फोर्स के लोगों का एक से दूसरे स्थान तक आना-जाना रहता है। फिलहाल विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। डॉ. विकाशेंदु ने बताया कि मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जा रही है। सोमवार की जांच रिपोर्ट में कोई नया मरीज नहीं मिला है। विभाग की ओर से करीब 600 सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया हैं।
