महाराजगंज में मुसलाधार बारिश कारण जिले के की कार्यालय जलमग्न हो गये। पंपिंगसेट के ज़रिए से निकाला जा रही है पानी

महराजगंज: महराजगंज में भारी बारिश के बाद हम आपको जिले की तमाम जगहों से रूबरू करा रहें हैं आप देख सकते हैं जिला मुख्यालय क्षेत्र अधिकारी के ऑफिस के बाहर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं ऑफीसर कॉलोनी के मुख्यद्वार पर भारी जलभराव देखने मिला।

सिंचाई विभाग परिसर पूरी तरह जलमग्न नज़र आया । ब्लॉक परिसर  कर्मचारियों द्वारा पंपिंगसेट के सहारे पानी को बाहर निकाला जा रहा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रांगण तथा गोलंबर में बरसात का पानी भरा पड़ा़ मिला। पुलिसकर्मी चप्पल पहनकर अपनी ड्यूटी करने को मजबूर दिखे। आबकारी विभाग का गोदाम में पूरी तरह से पानी से लबालब नजर आया। 

महराजगंज नगर क्षेत्र में जल निकासी एक सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। जल निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से यह समस्याएं प्रतिवर्ष बरसात में बनी रहती हैं। और लोगों को बरसात के मौसम में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *