हैरान: सांप ऐसा जीव है जिसे देखकर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। वहीं अगर दुनिया का सबसे खतरनाक सांप किंग कोबरा नजर आ जाए तो हर किसी की चीख निकल जाती है, ऐसी ही घटना अंबेडकरनगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के मदुआना अछती गांव के एक घर में एक साथ 40 सांप पाए जाने पर हुआ l
एक साथ 40 सांप पाए से पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। ये अत्यंत जहरीले सांप मिट्टी के एक बर्तन में पाए गए हैं। दरअसल गांव निवासी राजेन्द्र गौड़ के घर के सदस्य साफ सफाई कर रहे थे तभी मिट्टी के मटके में सांप के बच्चों को देख वे सन्न रह गए। हैरानी की बात यह थी कि बर्तन में सांप के बच्चे बड़ी तादाद में मौजूद हैं। ग्रामीणों के अनुसार सांप कोबरा प्रजाति के हैं।
मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। हालांकि, ग्रामीणों ने खुद ही मटके को अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने गांव से दूर सांपों को एक सुरक्षित पोखर में जाकर छोड़ दिया। हालांकि, कुछ का कहना है कि ये सभी एक ही सांप के बच्चे थे। वन विभाग के रेंजर विजय श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद टीम मौके पर गई थी लेकिन तब तक ग्रामीण सापों को सुरक्षित छोड़ चुके थे। ग्रामीणों का कहना है कि इसका कारण मौसम भी हो सकता है जिसके कारण सांप एक मिट्टी के मटके में इकट्ठा हुए।
