चिकित्सा सम्मेलन: उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित चिकित्सक सम्मेलन में कहा कि कोरोना संक्रमण के निवारण की तैयारी पहले से होनी चाहिए। लोकतंत्र की रक्षा में सभ्रांत समाज का योगदान होना चाहिए। हमारी राजनीति का उद्देश्य सेवा है। राजनीति में भी चिकित्सकों का योगदान होना चाहिए।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि जो लोग कहते थे कि भाजपा की वैक्सीन है मत लगाइए, हमारी सरकार आएगी तब लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी। विपक्ष के नेता ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि गूगल करोगे तो पता चल जाएगा कि कोरोना के दौरान विधायक घर मे बैठे रहे जबकि भाजपा के सात विधायक सेवा कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण से जान गंवा गए। जो भी मरीज आये उनसे पूछिए कि कोरोना संक्रमण में किसने उनकी मदद की। कार्यक्रम में भाजपा के चुनाव प्रभारी राधामोहन सिंह, चिकित्सा मंत्री जय प्रताप सिंह और प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ अभयमणि त्रिपाठी भी मौजूद थे।
