ईडी vs कांग्रेस: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पेश होना है, सोनिया गांधी को 8 जून को पेश होना था लेकिन कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण वो पेश नहीं हो सकीं l वहीं राहुल गांधी को 2 जून को ईडी में पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन राहुल गांधी ने इस दिन आने में असमर्थता जताई, जिसके बाद उन्हें 13 जून को पेश होने के लिए समन भेजा गया है l
इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने शक्तिप्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एआईसीसी महासचिवों, प्रभारी और पीसीसी प्रमुखों की बैठक चल रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस 13 जून को ताकत दिखाने की तैयारी कर रही है, जिस दिन ईडी ने राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
सूत्रों के मुताबिक, 13 जून को कांग्रेस पूरे भारत के सभी राज्यों में ईडी कार्यालयों के सामने सत्याग्रह करेगी। दिल्ली में ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सभी सांसद और सीडब्ल्यूसी सदस्य ईडी कार्यालय तक मार्च करेंगे। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने महंगाई को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने न तो देश से वफादारी निभाई, न ही जनता से। मोदी सरकार ने न तो देश से वफादारी निभाई, न ही जनता से। मैं बात कर रहा हूं महंगाई की। अगर आपको लग रहा है कि महंगाई आगे चल कर कम हो जाएगी, तो आप गलतफहमी में हैं। आने वाले दिनों में मोदी सरकार के नए प्रहार के लिए तैयार हो जाइए।
