India

ईडी की बड़ी कार्यवाही: नवाब मलिक की अब बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुणे में सात जगहों पर ईडी की छापेमारी

पुणे: एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि गुरुवार को पुणे में वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सात जगहों पर छापेमारी कर रही है। दरअसल, वक्फ बोर्ड नवाब मलिक के अंडर आता है।

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को मानहानि और झूठे आरोपों के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। इसके साथ ही मानसिक प्रताड़ना, पीड़ा और वित्तीय नुकसान के लिए पांच करोड़ रुपये की मांग की। उधर, मलिक ने कहा कि अगर वह हमसे माफी नहीं मांगेंगे तो फडणवीस के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करेंगे ।

ईडी ने पुणे वक्फ बोर्ड के खिलाफ ऐसे वक्त में यह कार्रवाई की जब नवाब मलिक क्रूज ड्रग्स केस को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई भाजपा नेताओं पर हमलावर हैं। नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम रहते वो महाराष्ट्र में जाली नोटों का रैकेट चलवाते थे। उनके संरक्षण और देखरेख में जाली नोटों का काला कारोबार मुंबई में और महाराष्ट्र में होता था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top