पनियरा थाना क्षेत्र में बीमारी ठीक करने के नाम पर एक महिला के साथ अमानवीय कृत्य किए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामला थाना पनियरा क्षेत्र के नरकटहा गांव का है, जहां आरोपियों ने महिला को बीमारी ठीक करने के बहाने श्मशान घाट पर बुलाया और झाड़-फूंक के नाम पर उसे निर्वस्त्र कर पूजा-पाठ किया। इस दौरान महिला का वीडियो भी बनाया गया और बाद में वायरल कर दिया गया।
इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से थाना पनियरा में मुकदमा संख्या 432/2025 धारा 190, 191(2), 115(2), 351(3), 75, 354 बीएनएस व 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में थानाध्यक्ष पनियरा आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आठ अभियुक्तों को 30 अक्टूबर 2025 को नरकटहा अकटहवा श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
1. दिलीप निषाद (23 वर्ष), निवासी नरकटहा
2. विशाल निषाद (24 वर्ष), निवासी नरकटहा
3. दीना निषाद उर्फ दीनानाथ (23 वर्ष), निवासी त्रिमुहानी, हाल निवासी नरकटहा
4. पन्नेलाल निषाद (45 वर्ष), निवासी नरकटहा
5. नन्दलाल निषाद (58 वर्ष), निवासी गांगी बाजार
6. रामजतन चौधरी (59 वर्ष), निवासी करमौरा, जनपद गोरखपुर
7. सुरेश निषाद (45 वर्ष), निवासी नरकटहा
8. दुर्गेश निषाद (20 वर्ष), निवासी अहिरौली, जनपद गोरखपुर, हाल निवासी नरकटहा
पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष पनियरा आशीष कुमार सिंह, निरीक्षक श्याम निवास राय, हेड कॉन्स्टेबल नरसिंह कुशवाहा, शैलेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल अनूप कुमार, सुशील कुमार एवं नरेन्द्र यादव।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और इस तरह की घटनाओं को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
