चुनावी माहौल: त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पार्टी में तनाव के बीच आज ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती हैं। इस मुलाकात के लिए वह सोमवार शाम दिल्ली पहुंच गई हैं।
बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी से ममता बनर्जी की यह मुलाकात काफी अहम होने वाली है। ममता कई मुद्दों को उठाकर विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास में लगी हैं, ऐसे में वह सोनिया गांधी को इसके लिए राजी कर सकती हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह दिल्ली दौरा 25 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। दिल्ली दौरे से पहले ममता बनर्जी ने बयान दिया था कि वह पीएम के सामने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र का मुद्दा उठाएंगीं।
इससे पहले 24 नवंबर को उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है। इस मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार का मुद्दा उठाएंगी।
