महराजगंज, 08 सितम्बर 2025।
बिहार और बंगाल तक सक्रिय गो-तस्कर गिरोह के शातिर अपराधी सलीम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की अपाची मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल फोन और 720 रुपये नकद बरामद किए।
जानकारी के मुताबिक 24/25 जुलाई की रात सफेद रंग की पिकअप (UP 57 BT 5842) पर क्रूरतापूर्वक गोवंशीय पशुओं को बांधकर बिहार ले जाया जा रहा था। वाहन खराब होने पर पुलिस ने पांच पशुओं से लदी गाड़ी बरामद की थी, जिसमें एक पशु की मौत हो गई थी। इस मामले में थाना श्यामदेउरवा में मुकदमा दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू की गई थी।
बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो सलीम ने अवैध तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे सेमरा मोड़ के पास से दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह संगठित होकर विभिन्न जिलों से गोवंशीय पशुओं को पकड़कर तेज रफ्तार पिकअप में बिहार और बंगाल तक ले जाता था। रास्ते में रोकने पर गिरोह जानलेवा हमला करने से भी नहीं चूकता था।
गिरफ्तार अभियुक्त सलीम पुत्र रहमतुल्ला, निवासी पकड़ी खुर्द थाना कोतवाली महराजगंज (हालपता छपिया थाना भिटौली) है। उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। उस पर गोवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में एसओजी प्रभारी योगेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह (श्यामदेउरवा), थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र (भिटौली), स्वाट टीम प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।


