सन्दीप मिश्रा
रायबरेली।
युवा हृदय सम्राट और सपा नेता अमिताभ पांडे उर्फ रिंकू भैया ने ग्रामीण क्षेत्र वार्ड नंबर 3 वार्ड नंबर 4 व 5 में हम लोगों ने लोगों के बीच में जाकर के जन समस्याएं सुनी। स्थानीय लोगों रिंकू भैया को बताया कि नगरपालिका के द्वारा ना तो ग्रामीण क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था है ।रोडे गड्ढा युक्त सभी सीवर लाइन जाम है। रोड पर मल युक्त जल वह करोड़ों लोगों के घरों में जा रहा है । नगर पालिका की तरफ से मच्छर जनित बीमारियों का कोई व्यवस्था नहीं ना ही कोई दवा का छिड़काव ना फॉकिंग की व्यवस्था है। चक धरारा में सरकारी आवास अत्यंत जर्जर हो चुके हैं अगर उनकी मरम्मत नहीं हुई तो किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है । शासन से यह भी मांग की गई है सरकारी आवासों की मरम्मत तत्काल कराए नगर पालिका की तरफ से सफाई की कोई व्यवस्था लगभग 4 वर्षों से नहीं की जाती का गंदा पानी लोगों के घरों में भरा हुआ है।
बिजली के तार खेतों में लटक रहे हैं जिससे आए दिन लोगों के मवेशी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं । लोगों ने यह भी बताया कि स्थानीय गांव में विद्यालय का भी अभाव है जिस कारण से वहां के बच्चों को 3 किलोमीटर दूर शिक्षा के लिए जाना पड़ता है। संपर्क मार्ग पर नहर की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे आवागमन ठप हो गया है।वार्ड नंबर पांच के अंतर्गत ने वाले मोहल्ले खोर में सबसे बड़ी समस्या स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका के जितने भी तमाम मृत्यु जानवर कूड़े के ढेर में आते हैं उनको इसी गांव में दब मोहल्ले में फेंक दिया जाता है जिससे पूरे गांव में दुर्गंध वह बीमारी व्याप्त हो गई है कई बार गांव के लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन नगरपालिका इसके बाद भी में तो जानवरों को वहां पर इतना जारी किए हुए
चुनार दार में 10 हैंडपंप लगे हैं जो काम नहीं कर रहे हैं स्थानीय लोगों ने मांग की कि हैंडपंप को तत्काल मरम्मत कराकर पीने योग्य कराया जाए। स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनने के बाद अमिताभ पांडे रिंकू भैया ने कहा कि आज सरकार और नगर पालिका प्रशासन निरंकुश हो गया है वह विकास के कार्यों के लिए आए मद का अपनी मनमर्जी से दुरुपयोग कर रहा है। जिसके कारण आम जनता को मूलभूत समस्याएं नहीं उपलब्ध हो पा रही हैं । श्री पांडे ने कहा कि नगर पालिका अब नरक पालिका बन गई है। जिसमें ना तो आम जनता की सुनवाई होती है और ना ही आम जनता की समस्याओं को दूर करने का कोई उपाय किया जाता है ।श्री पांडे ने कहा कि नगर पालिका सरकारी धन का दुरुपयोग का अपने चाहे तो और अपने लोगों की जेबे भरने में लगा है और जनता को झूठे आश्वासन दे रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में शहर भर में जलभराव की समस्याएं देखनी पड़ती है ।श्री पांडे ने उसे जताते हुए कहा कि जनपद की तमाम सड़कें ध्वस्त पड़ी हुई हैं । दूसरी तरफ करोड़ों का बजट इन सड़कों के निर्माण और उसके ध्वस्तीकरण में खर्च कर दिया गया है । लेकिन आधी जनता मल युक्त पानी के बीच से गुजरने को मजबूर है । उन्होंने महिलाओं की तरफ अपनी बात घुमाते हुए कहा कि घर में मां बहने स्वच्छता से भोजन बनाने की व्यवस्था करती हैं । लेकिन उन्हीं के रसोई खाने में सीवर का गंदा पानी बहता हुआ भी दिखाई देता है । जिसकी लगातार शिकायतें उन तक पहुंच रही हैं जिस पर जल्द ही एक बड़ा आंदोलन तैयार किया जाएगा और नगरपालिका की पोल खोलने के लिए जमीनी स्तर पर संघर्ष किया जाएगा क्योंकि नगर पालिका एक तानाशाही शासन चला रही है और उसका खामियाजा रायबरेली के लोगों को भोगना पड़ रहा है जो बर्दाश्त के बाहर है। श्री पांडे ने लोगों को कोरोना महामारी से आगाह करते हुए कहा कि अभी इस महामारी का संकट टला नहीं है इसके लिए आप सभी लोग सतर्कता अवश्य बरतें जिसके लिए श्री पांडे ने सभी वार्डों में मास्क के वितरण कराने का भी कार्य किया