महाराजगंज जिले में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा जो जो 30 अक्टूबर को होने वाला था वह अब 1 नवंबर को होना है जिसके लिए विभिन्न विभागों के तैयारियों और जिले की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आज समीक्षा बैठक की! आपको बताते चलें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सबसे पहले जिला जेल जाएंगे वहां कंप्यूटर कक्ष और महिला बैरक का निरीक्षण करने के बाद जिला मुख्यालय आएंगी और विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन करेंगी!साथ ही साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जिले के विकलांग बच्चों के साथ भी मुलाकात करेंगी! इस बैठक में जिले के अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सेगरवाल, जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा ए के श्रीवास्तव के अलावा कई अधिकारीगण मौजूद थे!