*रिपोर्टर बाबू खान ,ERRA News National Team*
बहराइच थाना बौडी के अन्तर गत खैरा बाजार से बीतीं रात को वर्मा ट्रेडिंग कम्पनी से लगभग चार लाख रुपये की चोरी की मालिक का कहना है कि वह रोज़ की तरह शाम को दुकान बंद कर घर चला गया सुबह जब दुकान पर आया तों शटर टूटा हुआ था अन्दर देखा तो शारा सामान इधर उधर पडा था तिजोरी का ताला तोड़ कर चार लाख रुपये थे वे नहीं मिला बकरीद की छुट्टी होने के कारण बैंक में जमा नहीं कर पाया था दुकान मालिक सदमें में है
पुलिस को सूचना दी मौके पर एस ओ बौडी मनोज राय मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जान कारी ली है और बताया कि जल्द ही इस पर कार्यवाही की जाएगी