सन्दीप मिश्रा
रायबरेली-डलमऊ तहसील क्षेत्र के धमधामा गांव में गुरुवार की देर रात गांव निवासी मोहम्मद अनीस के घर ताजिया रखी थी ,जिसमें डीजे बज रहा था पुलिस शाम से ही अलर्ट मोड़ पर थी, ताजिया के अवसर पर डीजे बजाने पर प्रतिबंध होने के कारण उपजिलाधिकारी राम कुमार शुक्ल की मौजूदगी में गदागंज थाना प्रभारी अमरनाथ यादव ने डीजे को बंद कराने के लिए ताजियादारों से कहा । इसी बीच ताजियादारों का आरोप है कि एक दरोगा ने ग्रामीणों को आतंकी होने की संज्ञा दी, जिसको सुन सभी ग्रामीण आक्रोशित हो गए । बवाल बढ़ता देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिससे एक युवक मो अशरफ व कई महिलाओं को चोटें आई । बढ़ते आक्रोश को देख उपजिलाधिकारी राम कुमार शुक्ला आगे आये और ग्रामीणों को शांत कराया। ताजिया दारों द्वारा लगाए गए दरोगा पर गंभीर आरोप के बाबत गदागंज थाना प्रभारी अमरनाथ यादव ने बताया कि ताजिया रखने के स्थान पर डीजे बज रहा था डीजे पर प्रतिबंध होने के कारण उसे बंद कराया गया, जिसको लेकर कुछ लोग आक्रोशित हो गए जिन्हें समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया । लाठी भांजने के आरोप निराधार हैं संपूर्ण घटनाक्रम के दौरान उप जिला अधिकारी भी मौजूद रहे।
