आज समस्त भारतवर्ष के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी भारतवर्ष का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। विश्वविद्यालय के कुलपति ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के साथ ऐतिहासिक आर्ट्स क्वाड्रेंगल से राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत की ध्वनियों के साथ ध्वजारोहण किया। धवजारोहण के पश्चात माननीय कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित किया और देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर सबको शुभकामनाएं दी।
भारतवर्ष की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कुलपति महोदय ने सन 2020 से शुरू हुई कोरोना महामारी से देश की सुरक्षा करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी याद किया और उनका नमन किया। विश्वविद्यालय की पिछले डेढ़ साल की विभिन्न उपलब्धियों को विश्वविद्यालय परिवार के साथ साझा करते हुए कुलपति ने नई शिक्षा नीति और देश में शैक्षिक क्रांति लाने में लखनऊ विश्वविद्यालय के योगदान को सराहा और यह आशा जताई कि आने वाले वर्षों में लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षा, शोध और छात्र कल्याण के क्षेत्रों में विश्व में अपना नाम करने में सक्षम रहेगा।
