Breaking News

ERRA NEWS INDIA Team से रूबरू हुए जनपद महराजगंज के  जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज में आयोग से आये प्राचार्य डॉ दिग्विजय नाथ पांडेय

सरकार भानु प्रताप तिवारी

महराजगंज जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज में आयोग से आए हुए नए प्राचार्य से इरा न्यूज़ इन इंडिया टीम के अपराध संवाददाता सरकार भानु प्रताप तिवारी ने बातचीत की आयोग से आए हुए प्राचार्य का नाम डॉ दिग्विजय नाथ पांडे है पीजी कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ दिग्विजय नाथ पांडे जी ने अपने अनुभव को साझा किया और सवाल नम्बर 01-हमारे बातचीत किया हमारे संवाददाता ने उनसे पूछा कि कि आप अपने अनुभव के बारे में कुछ बताएं उन्होंने बताया कि वह इसके पहले हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद संत कबीर नगर में एसोसिएट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग के पद पर कार्यरत रहे हैं उन्होंने 1989 से शिक्षा विभाग में हैं और 32 साल से उनका कार्यकाल चल रहा है उन्होंने बताया कि कल ही हमने उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा के चयन के उपरांत शिक्षा निर्देशक उसके द्वारा जो अनुशासन के पालन में कल दोपहर में प्रचार पद का कार्यभार ग्रहण किया और सवाल नम्बर -02 हमारे संवाददाता ने कहा कि आप अपने काल में कुछ ऐसे अनुभव पर प्रकाश डालिए जो आप वहां पर छोड़कर आए हैं और जिसकी वजह से आप दुखी या तकलीफ में है और वहां के कुछ अच्छाइयों पर प्रकाश डालते हुए कुछ वहां के बारे में आप हमें बताएं? तो डॉ दिग्विजय नाथ पांडे ने बताया कि वहां का वातावरण बहुत ही अच्छा था वहां का पीजी का हेड था और तरह-तरह के सेमिनार वहां पर होते थे यह भी महाविद्यालय अपने पुराने गौरव को प्राप्त करेगा उन्होंने बताया कि वह यहां पर 1990 में पहली बार सेमिनार में आए थे राजनीति विज्ञान विभाग की तरफ से वह एक सेमिनार में आए थे राजनीति विभाग में बहुत से नए विषय खुले हैं वह अच्छे से चले विज्ञान संकाय की स्थापना हुई है वह भी बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिले और कालेज को विस्तार और बढ़ावा देना और यह भी नए मूल्यांकन करके इसके उन्नति की ओर पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य है उन्होंने कहा है कि मैंने वहां जो भी अनुभव प्राप्त किया उसका उपयोग यहां पर करूंगा यह सब बातें डॉ दिग्विजय नाथ ने सवाल नम्बर 03- हमारे संवाददाता ने बताया हमारे संवाददाता से बातचीत का दूसरा अंत में उन्होंने पूछा कि राजनीति में आपका क्या कहना है? तब उन्होंने बताया कि छात्र राजनीति जो हमेशा से होती रही है और यह लोकतंत्र की प्राइमरी पाठशाला है लेकिन उनके लिए सर्वोच्च न्यायालय ने कुछ दिशा निर्देश जारी किया है और एक कमेटी के माध्यम से वह इसे पूरा विस्तार से बताएंगे और अभी कोरोना काल चल रहा है जिसके नाते सेशन भी लेट हुआ है तो 17 जुलाई से प्रारंभ होती है उसके लिए कुछ अनिवार्यता है और उसमें सबसे पहले विचार-विमर्श करके उचित फैसला लिया जाएगा हमारे सवाल नम्बर 04- संवाददाता ने कहा है कि आपके आने के बाद छात्र संघ में एक गहरा मोड़ आया है संघ के पदाधिकारियों को लगता है कि आए हुए नए प्राचार्य उनकी बातें मानेंगे और उनकी जो भी जायज मांगे होंगी वह पूरी की जाएगी क्या उनकी मांगें जायज रहेंगी तो उन्हें पूरे करने में आपका क्या विशेष योगदान रहेगा? तब डॉ दिग्विजय नाथ ने बताया कि जो भी मांगे रहेंगी जो लोकतंत्र या किसी भी व्यवस्था संवाद के माध्यम से चलती है हम छात्रों के लिए हैं और शिक्षा देने का कार्य करते हैं उनसे संबंधित जो भी मांगे रहेंगे उन पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा और जो भी हमारी क्षमता होगी हमारे संसाधन होंगे उनसे उनको पूरा सवाल नम्बर 05- हमारे संवाददाता ने पूछा है कि आपको आयोग द्वारा भेजा गया है आप रीजन क्या है कि पीजी कॉलेज में किस तरह कार्य करेंगे किस तरह प्रयास करेंगे कि यहां के बच्चों को नियमित अनुशासित किया जाए? डॉ दिग्विजय नाथ पांडे जी ने बताया कि वह बच्चों के साथ एक बच्चे के साथ संवाद स्थापित करेंगे और उनकी पूर्ण रूप से यही कोशिश रहेगी कि पढ़ाई अच्छे से हो सभी कक्षाएं अच्छे से चले किसी भी महाविद्यालय को अनुशासन बनाए रखने के लिए पठन-पाठन उसकी गुणवत्ता हो कक्षाएं चले विद्यार्थियों को यह मौका ना मिले कि हमारी कक्षाएं नहीं चल रही हैं उन्होंने बताया कि किसी भी विद्यार्थी को यह कहने का मौका ना मिले कि हमारी कक्षाएं नहीं चल रही हैं कक्षाएं चलेंगी तो अनुशासन भी बना रहेगा और जो भी कमी है उसको दूर किया जाएगा और यह महाविद्यालय अपने पुराने गौरव को प्राप्त करेगा स्वर्गीय प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना जी जो सांसद भी रहे हैं और उनके समय जब हम लोग बचपन में उनको सुना करते थे तब उनका परंपरा जो भी है महाविद्यालय को आगे बढ़ाने का उसे और भी आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा और उन्होंने बताया कि अब जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज को पुराने गौरव को प्राप्त कर आना

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top