Politics

यूपी: ईद के दिन भी शिवपाल यादव ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा-अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया!

सियासत: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच का तनाव कम नही हुआ है, इसी बीच सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव की अखिलेश यादव से जारी जंग सामने आ गई है और अब दोनों खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं।

ईद के दिन भी शिवपाल यादव ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। शिवपाल यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया.. और वो हमें रौंदते चला गया.. एक बार पुनः पुनर्गठन, आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद।’

शिवपाल सिंह यादव के इस ट्वीट पर समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता डॉ. रोली तिवारी मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये ट्वीट बेहद भावुक करने वाली है। आप सदैव हमारे लिए सम्मानित थे, सम्मानित हैं, सम्मानित रहेंगे चाचा जी।’

Most Popular

To Top