लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए किसान गुरविंदर सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी की बात कह कर उनके परिजन फिर से पोस्टमार्टम करवाने पर अड़े गए. परिजनों ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को बचाने के लिए पोस्टमार्टम में लापरवाही बरती गई, वीडियोग्राफी नहीं की गई है.
हालांकि इस स्थिति से निपटने के लिए शासन ने ADG गोरखपुर को बहराइच भेजा गया. लेकिन परिजन शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने पर अड़े रहे. गोरखपुर जोन के ADG ने मृतक किसान के परिजनों की मांग स्वीकार कर ली. गुरविंदर के शव का पोस्टमार्टम एक बार फिर होगा. इस बार दिल्ली व लखनऊ के डॉक्टर पोस्टमार्टम करेंगे.