महराजगंज थाना ठूठीबारी क्षेत्र के ग्राम सुकरहड़ में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी एक व्यक्ति दैनिक क्रिया करने गए थे, इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। पिता को बचाने के लिए उनका बेटा मौके पर पहुंचा, लेकिन वह भी बिजली की चपेट में आ गया।
हादसे में पिता और पुत्र दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

