बबिता वर्मा
रायबरेली। नसीराबाद में पटाखा बनाते समय भयंकर विस्फोट से जहां पक्की कोठरी के परखच्चे उड़ गये वहीं गम्भीर रूप से घायल एक मासूम सहित तीन लोगों घायल हो गये घायलो को पीएचसी मे ले गये जहा हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रिफर जिला अस्पताल से लखनऊ रिफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आला अधिकारियो ने घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की ।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम लाल पाण्डेय मजरे पूरे राई में मासूम उम्र लगभग 18 वर्ष व नवाज वारिस उर्फ पुत्ती उम्र लगभग 14 वर्ष गांव से लगभग 600 सौ मीटर दूर खेत मे बनी पक्की कोठरी में बारुद से पटाखा तैयार कर रहे थे कि अचानक भयंकर विस्फोट हो गया। जिससे कोठरी के परखच्चे उड़ गए। वहीं पड़ोस के खेत में लहसुन बो रहे 7 वर्षीय कौशल पुत्र हरिश्चंद्र पासी व उपरोक्त लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में लोग सीएचसी असैदापुर जनपद अमेठी ले गए।डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया । जहाँ एक की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रिफर कर दिया। घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। उक्त तीनों बालक जीवन मृत्यु के बीच झूल रहे हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव,सलोन, उपजिलाधिकारी शिखा शंखवार,सीओ सलोन इंद्रपाल सिंह थानेदार दयानंद तिवारी समेत आला-अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना घटना से संबंधित बारीकी से जांच पड़ताल किया।पटाखा बनाने वाले मुख्तियार के घर का ताला तोड़वाकर तलाशी ली गई। तो पता चला है कि पटाखा बनाने का लाइसेंस भी नहीं रिनीवल हुआ था। इस संबंध मे थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने बताया कि पटाखा बनाते समय विस्फोट से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुये है।जिन्हे लखनऊ रिफर कर दिया गया है।पटाखा व्यवसायी पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
