वित्त मंत्री का कश्मीर दौरा: सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंचेंगी। वह श्रीनगर में महिला उद्यमियों से मिलेंगी। इसके लिए एसकेआईसीसी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही 23 नवंबर को जम्मू आएंगी।
जम्मू मे वह यहां अनुच्छेद 370 की समाप्ति और कोरोना काल में उच्च स्तरीय बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगी। व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगी।
मिशन यूथ, तेजस्विनी, एक जिला एक उत्पाद समेत कई योजनाओं का शुभारंभ करने के साथ ही कई योजनाओं के लाभार्थियों को पत्र भी सौंपेंगी।
जनरल जोरावर सिंह सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वह कई योजनाओं के शुभारंभ की घोषणा करेंगी। जम्मू, अनंतनाग व बारामुला के तीन जिला सहकारी बैंकों के लिए 278 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा भी करेंगी।
