आगरा: बुधवार को आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव मनकेड़ा स्थित केनरा बैंक की शाखा में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक को दी। सूचना मिलते ही प्रबंधक मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से समय रहते ही आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल वर्मा ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे ग्रामीणों ने बैंक में आग लगने की सूचना दी। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को भी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक राहुल वर्मा और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। इससे पहले ही ग्रामीणों ने गांव की बिजली को कटवा दिया। पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।
दमकलकर्मियों ने थोड़ी देर में ही आग पर काबू पा लिया। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने बैंक में अंदर जाकर नुकसान का जायजा लिया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से शाखा के इलेक्ट्रिक रूम में आग लगी है। जिसमें तीन कूलर और स्टेबलाइजर समेत इलेक्ट्रिक का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। उन्होंने कहा कि सूझबूझ के कारण बैंक में ज्यादा नुकसान होने से बच गया। अगर बिजली नहीं कटती तो नुकसान ज्यादा हो सकता था।