India

कोलकाता: सचिवालय की 14वीं मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दफ्तर में लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका

कोलकाता: मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यालय में आग लग गई। कोलकाता में सचिवालय की 14वीं मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री दफ्तर में दोपहर 12 बजे के आसपास आग लग गई। नीचे काम कर रहे मजदूरों ने बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।

आनन-फानन में दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। शुरुआती दौर में आग लगने की जानकारी मिलने से टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आग लगने की घटना के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। फिलहाल दफ्तर में किसी तरह के नुकसान की भी खबर नहीं लगी है। दुर्गा पूजा की छुट्टी के कारण सचिवालय बंद रहने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top