वाराणसी: मंगलवार तड़के सुबह 5.25 बजे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह और सात के बीच में कोचिंग नंबर दो पर पहुंची कोयले से लदी मालगाड़ी के पहिये में आग लग गई। रेल कर्मियों ने आरपीएफ की मदद से पानी के प्रेशर पंप द्वारा काबू पाया। उसके बाद उस बोगी को काटकर मालगाड़ी को आगे रवाना कर दिया गया।
झरिया से पीडीडीयू जंक्शन होते हुए पंजाब जा रही कोयला लदी मालगाड़ी कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो प्लेटफार्म नंबर छह पर मौजूद कुछ लोग पहिये में आग देखकर शोर मचाने लगे। रेलवे सुरक्षाकर्मी और रेल कर्मी मौके पर पहुंचे। आननफानन में प्लेटफार्म पर लगे पानी के प्रेशर पंप को चालू कर आग बुझाया गया।
साथ ही आग लगी बोगी को काटकर मालगाड़ी से अलग किया गया। इसके बाद मालगाड़ी सुबह 7.15 बजे अपने गंतव्य को रवाना हुई। वाराणसी कैंट के स्टेशन डायरेक्टर आनंद मोहन ने बताया कि मालगाड़ी झरिया से पंजाब जा रही थी। घिसाव के चलते उसके एक बोगी के पहिये में आग लग गई। रेल कर्मियों और आरपीएफ ने आग को बुझाया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
