देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45083 नए मामले सामने आए हैं जबकि 460 लोगों की मौतें हुई है। हालांकि कल के मुकाबले आज नए मामलों की संख्या में कमी आई है। इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना के 46759 नए मामले सामने आए थे जबकि 509 लोगों की मौतें हुई थी।
वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45,083 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देशभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब तीन करोड़, 26 लाख, 95 हजार 30 हो गई है। देशभर में पिछले 24 घंटों में 460 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,68,558 हो गई है।