लाफ्टर क्वीन भारती सिंह : मशहुर लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया का बेटा दो महीने का हो चुका है, आपको बता दे भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अप्रैल महीने में बेबी बॉय के माता-पिता बने हैं। काफी समय से भारती ने बेटे के नाम को लेकर सस्पेंस बनाकर रखा था l पर अब भारती ने बेटे का नाम का खुलासा किया है, भारती यूं तो प्यार से बेटे को गोला कहकर बुलाती हैं जो कि हर किसी के लिए काफी फनी थीं लेकिन अब कॉमेडियन के बेटे का असली नाम भी सामने आ चुका है l
वैसे तो भारती ने अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है और न ही उसके नाम के बारे में कोई जानकारी दी है। ऐसे में फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि कब भारती अपने राजदुलारे का चेहरा दिखाएंगी, लेकिन फिलहाल निक नेम के बाद अब उनके बेटे का नाम भी सामने आ चुका है। भारती सिंह ने एक बार जिक्र किया था कि वह अपने बेटे को प्यार से गोला बुलाती हैं, और अपनी वीडियो में भी वह कई बार बेटे को गोला बोलती दिखाई देती हैं, लेकिन अब पता चला है कि कॉमेडियन ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। हालांकि भारती ने खुद अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है।
भारती सिंह ने अपनी डिलीवरी के एक दिन पहले तक लगातार शूट किया था, वहीं मां बनने के महज 12 दिनों के बाद वह काम पर वापस आ गई थीं। जिस वजह से सब हैरान रह गए थे। जहां भारती के इस कदम की कई लोगों ने खूब सराहना की तो वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया। इतनी जल्दी बच्चे को अकेला छोड़कर काम पर वापस आ गई। पैसा कमाने की इतनी भी क्या जल्दी थी। भारती सिंह ने लोगों के ट्रोलर्स के जवाब देतु हुए कहा था, ‘मैं अभी भी बेबी को फीड कराती हूं और वो मेरा ही दूध पीता है और घर में इतने सारे लोग हैं दादी, नानी, बुआ, मासियां तो बच्चा सुबह से शाम को मेरे हाथ में आता है। तो मैंने बोला मैं शूट करने जाती हूं, तो बच्चा बहुत खुश है और सब लोग उसके साथ हैं’।