सिंगापुर बॉर्डर खुलने के बाद विदेशी छात्र ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर से प्रस्थान करने वाले पूरी तरह से वैक्सीनेटिड यात्री मार्च 2020 के बाद पहली बार बिना केवारंटीन के ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय छात्रों से भरी दो उड़ानें सिडनी और मेलबर्न में पहुंची। नवंबर 2020 के बाद से अंतरराष्ट्रीय छात्रों का पहला बैच ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है। बता दें कि महामारी के जवाब में देश की सख्त सीमा बंद होने से ऑस्ट्रेलिया का आकर्षक अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा उद्योग बर्बाद हो गया था।
