National

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की बढ़ी मुश्किलें, मिली 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को मुंबई की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में ईडी ने कोर्ट के अनिल देशमुख से पूछताछ करने के लिए 9 दिनों की कस्टडी मांगी थी, हालांकि कोर्ट ने कस्टडी देने से इनकार कर दिया. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में देशमुख को 12 घंटे से ज्यादा वक्त तक पूछताछ करने के बाद 1 नवंबर की देर रात गिरफ्तार कर लिया था.

अगले दिन देशमुख को कोर्ट ने आज तक की ईडी की हिरासत में भेजा था. अब कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ED का आरोप है कि देशमुख ने दिसम्बर 2020 से फरवरी 2021 तक राज्य के गृह मंत्री रहने के दौरान अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और तत्कालीन सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे के जरिये मुंबई में विभिन्न बार और रेस्तरां से 4.70 करोड़ रुपये से अधिक वसूली की.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top