गोरखपुर: प्रदेश सरकार ने विभिन्न नगर निगम क्षेत्रों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी। इसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रेलवे, बस स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शुरू हो गई है। कार्यदायी कंपनी केबल कॉम ने मेयर सीताराम जायसवाल, नगर आयुक्त अविनाश सिंह और चीफ इंजीनियर सुरेश चंद की मौजूदगी में सेवा की शुरुआत की।
बस स्टेशन के 300 मीटर के दायरे में एक साथ 15 हजार लोग इस सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। फिलहाल वाई-फाई का इस्तेमाल करने वाले लोगों को 69 एमबीपीएस की डाउनलोडिंग स्पीड मिल रही है। कंपनी के मुताबिक दो से तीन के अंदर वाई फाई सेवा अपनी पूरी क्षमता यानी 156 एमबीपीएस से काम करने लगेगी।
बिना पासवर्ड किया जा सकता है इस्तेमाल
केबल कॉम कंपनी के एसोसिएट डायरेक्टर केके शुक्ला ने बताया कि जिस दिन वाई-फाई की सुविधा शुरू की गई उसी दिन वाई-फाई एक्सेस करने के लिए cablecom पासवर्ड की जरूरत थी। मंगलवार से बिना कोई पासवर्ड डाले वाई-फाई का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने मोबाइल फोन में वाई-फाई सेटिंग में जाकर फ्री वाई-फाई का चुनाव करना होगा। इसको चुनने के साथ ही वाई-फाई कनेक्ट हो जाएगा। शुक्ला ने बताया कि मुफ्त वाई-फाई को एक्सेस करने के बाद 45 मिनट तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद इसका इस्तेमाल करने के लिए फिर से लॉगिन करना होगा।
प्रदेश सरकार ने विभिन्न नगर निगम क्षेत्रों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। इसी क्रम में पायलट प्रोजेक्ट के तहत गोरखपुर में इसकी शुरुआत हो रही है। केबल कॉम नामक कंपनी को इसका जिम्मा दिया गया है। लोगों को जानकारी देने के लिए जगह-जगह बैनर लगाए जाएंगे।
