कासगंज: हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का पर्व बेहद खास माना जाता है, गंगा दशहरा को लेकर पौराणिक मान्यता है कि इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था l गंगा दशहरा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक दर्दनाक घटना की खबर आई है, दरअसल गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करते समय सहावर तहसील क्षेत्र के शहवाजपुर गंगा घाट पर तीन श्रद्धालु नदी में डूब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई है।
इनके शवों को बरामद कर लिया गया है। तीसरा श्रद्धालु अभी लापता है। तीनों श्रद्धालु सहावर तहसील क्षेत्र के गांव मंगदपुर से गंगा स्नान के लिए शहवाजपुर घाट पर पहुंचे थे। गोताखोरों ने सौरभ (18 साल) पुत्र विनोद कुमार और निखिल (16 साल) पुत्र कमलेश निवासी गांव मंगदपुर के शव बरामद कर लिए हैं। तीसरा श्रद्धालु ममतेश (15 वर्ष) पुत्र देवेंद्र लापता है। गोताखोर लापता श्रद्धालु की तलाश कर रहे हैं।
लहरा घाट के अलावा सहवाजपुर, कादरगंज, गंगाघाटों पर भी इंतजाम करने के लिए सहावर व पटियाली के एसडीएम को निर्देश दिए। किसी भी तरह की अव्यवस्था गंगाघाटों पर न रहे इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। गंगा घाटों पर गहरे पानी में श्रद्धालु न पहुंचे, इसके लिए लाल झंडियां चेतावनी चिह्न के रूप में लगाई गईं। फिर भी सहवाजपुर घाट पर तीन श्रद्दालु डूब गए।