ग्लासगो: ग्लासगो में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने लगातार विकास के तरीकों और जलवायु परिवर्तन को कम करने के मुद्दे पर चर्चा की।
ग्लासगो में भारत ने छोटे द्वीपीय देशों में बुनियादी ढांचे के विकास की खातिर एक महत्वाकांक्षी पहल की शुरुआत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह पहल उन सबसे संवेदनशील देशों के लिए कुछ करने की नयी उम्मीद, नया आत्मविश्वास और संतोष प्रदान करती है, जो जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा खतरे का सामना कर रहे हैं।
मोदी और अमेरिका के अरबपति उद्योगपति की बैठक गेट्स द्वारा छोटे द्वीपीय देशों में ढांचे के विकास की पहल रेजिलिएंट आइलैंड स्टेट्स (आईआरआईएस) शुरू किए जाने के बाद हुई है। बिल गेट्स का फाउंडेशन महामारी से मुकाबले के लिए काफी काम कर रहा है।
बैठक के दौरान गेट्स ने अतीत में स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और कृषि पर विशेष ध्यान देने के साथ सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को पूरा करने के प्रयासों में भारत सरकार का समर्थन करने के लिए अपनी फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।
