गोवा विधानसभा चुनाव: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए चुनावी समर्मियां काफी तेज हो गयी है, गोवा में विधानसभा चुनावों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और क्षेत्रीय महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने गठबंधन की भी घोषणा की थी।
गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूची में आठ विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का एलान किया गया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को मडगांव विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।
