गोवा चुनाव 2022: अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए चुनावी समर्मियां काफी तेज हो गयी है, गोवा में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद यहां 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी पार्टियां बड़े बड़े चुनावी वादे कर रही हैं इसी क्रम में गोवा के लिए आम आदमी पार्टी ने बड़ा चुनावी वादा किया है।
चुनाव प्रचार करने के लिए गोवा पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर गोवा में उनकी सरकार बनती है तो हर युवा को रोजगार देंगे। अगर किसी को रोजगार नहीं दे पाए तो उन्हें तीन हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगे। इसके अलावा 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये दिए जाएंगे।
जाने केजरीवाल ने और क्या वादा किया?
1- सभी को 24 घंटे मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा दी जाएगी।
2- युवाओं को तीन हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
3- महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा।
4- हर गांव और कॉलोनी में अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा।
5- सभी को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी।
6- किसानों से बातचीत करने के बाद उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा।
7- व्यापार और कारोबार को बढ़ावा दिया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आजाद भारत की सबसे ईमानदार पार्टी है। बोले, ‘पीएम मोदी ने हमें खुद ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया है। पीएम मोदी ने मेरे और मनीष सिसोदिया के खिलाफ रेड करवाई। हमारे 21 विधायकों को गिरफ्तार किया गया और 400 फाइलों की जांच की गई लेकिन हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला। हम भ्रष्टाचार नहीं करते हैं। गोवा में सरकार बनी तो बहुत ईमानदारी के साथ सरकार चलाएंगे।’
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस हो रहा है। अब तो दोनों एक ही पार्टी हो गई हैं। कांग्रेस के सारे लोग पार्टी छोड़कर बीजेपी में चले गए हैं।