तोहफा: बुधवार यानी आज से गोरखपुर की सड़कों पर एयर कंडीशनर (एसी) इलेक्ट्रिक बसें दौड़ने लगेंगी। अब तक 15 बसें मंगाई गई हैं। इनका किराया भी तय कर दिया गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शहर के अलग-अलग रूटों पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
नगर आयुक्त अविनाश सिंह के मुताबिक इलेक्ट्रिक बस का किराया न्यूनतम पांच और अधिकतम 25 रुपये तय किया गया है। तीन किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए पांच रुपये देने पड़ेंगे। अभी 10 बसें और आएंगी। इसके बाद 25 बसें शहर की सड़कों पर चलने लगेंगी।
रूट नंबर: 1
महेसरा से नौसढ: महेसरा-बरगदवां तिराहा-इंडस्ट्रियल इस्टेट रोड-गोरखनाथ हॉस्पिटल-गोरखनाथ मंदिर-गोरखनाथ फ्लाईओवर-तरंग क्रासिंग-धर्मशाला बाजार-यातायात तिराहा-रेलवे स्टेशन-रोडवेज बस स्टेशन-यूनिवर्सिटी चौराहा-छात्रसंघ चौराहा-पैडलेगंज-दाउदपुर-रुस्तमपुर-महेवा मंडी-ट्रांसपोर्टनगर-नौसड़।
दूरी : 16 किलोमीटर
यात्रा में समय : 45 मिनट
बस : आठ
स्टापेज : 19
रूट नंबर : 2
मोहरीपुर से एयरपोर्ट: महेसरा-बरगदवां तिराहा-इंडस्ट्रियल इस्टेट, गोरखनाथ हॉस्पिटल-गोरखनाथ मंदिर-गोरखनाथ फ्लाइओवर-तरंग क्रासिंग-धर्मशाला बाजार-यातायात तिराहा-रेलवे स्टेशन-रोडवेज बस स्टेशन-यूनिवर्सिटी चौराहा-मोहद्दीपुर चौराहा-कूड़ाघाट-एम्स-नंदानगर-एयरपोर्ट।
दूरी : 20 किलोमीटर
यात्रा में समय : 60 मिनट
कुल बस : सात
कुल स्टापेज : 18
रूट नंबर : 3
झुंगिया से रानीडीहा: झुंगिया बाजार-झुंगिया गेट-मेडिकल कॉलेज-मुगलहा-खजांची चौराहा-राप्तीनगर चौराहा-एचएन सिंह चौराहा-असुरन चौराहा-काली मंदिर-कचहरी चौराहा-शास्त्री चौक-कमिश्नर कार्यालय-छात्रसंघ चौराहा-पैडलेगंज-मोहद्दीपुर-कूड़ाघाट-मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय व रानीडीहा तिराहा।
दूरी : 21 किलोमीटर
यात्रा में समय : 60 मिनट
बस : 10
स्टापेज : 19
