मध्यप्रदेश में गणेश उत्सव के आयोजन को लेकर सरकार ने बड़ी राहत दी है। गणेश उत्सव के दौरान श्रद्धालु कोरोना नियमों का पालन करते हुए डीजे का उपयोग कर भजन कीर्तन के कार्यक्रम कर सकते है। इस बात की जानकारी देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि धार्मिक आयोजन गणेश उत्सव में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालु भजन-कीर्तन के साथ डीजे का उपयोग कर कार्यक्रम का आयोजन कर सकते है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जारी आदेश में झांकी आयोजन स्थल या मूर्ति स्थापना स्थल पर किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण पर बैन लगा दिया गया था। इसके साथ आयोजन स्थल पर मनोरंजक कार्यकम, खेल प्रतियोगिताएँ एवं भण्डारे कार्यक्रम पर भी रोक लगा दी गई थी।