महाराजगंज: महाराजगंज जिले मे आज एरा न्यूज़ इंडिया व एरा रेडियो स्टेशन का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ l इसके फाउंडर डॉ.कमल कुमार उपाध्याय के सादर आग्रह पर वित्त राज्य मंत्री मा. पंकज चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए l यह उद्घाटन समारोह दिनाकं 25-11-2021 दिन बृहस्पतिवार, समय प्रातः 10 बजे स्थान चौपरिया न. प. जनपद महाराजगंज मे रखा गया था l
वित्त राज्य मंत्री के अलावा इस कार्यक्रम मे महाराजगंज के जिलाधिकारी श्री सतेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, सदर विधायक मा. जयमंगल कन्नौजिया, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव सिंह सेगरवाल व अध्यक्ष न. पा. न. माननीय कृष्ण गोपाल अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए l
