आगरा: तमिलनाडु के नीलगिरी में सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश होने से देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए ताजनगरी के जांबाज विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचा। यहां केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वायुसेना के अफसर और जवान मौजूद रहे।
इसके बाद शहीद पृथ्वी का पार्थिव शरीर फूलों से सजे सेना के वाहन से दयालबाग के सरनगर स्थित उनके घर ले जाया गया। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि सैन्य सम्मान के साथ ताजगंज श्मशान घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार होगा।
शहीद विंग कमांडर का शव पहुंचने से पहले ही श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पर हजारों लोगों की भीड़ जुट गई थी। जैसे शव पार्थिव शरीर पहुंचा, सरन नगर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। भगवान टॉकीज चौराहे से लेकर दयालबाग रोड तक सैकड़ों लोग कतार में खड़े थे। हर व्यक्ति को गर्व महसूस हो रहा था।
शहर का लाल मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दे गया। उनकी आंखें नम थीं, मन में गर्व के भाव थे। जब तक सूरज चांद रहेगा, पृथ्वी तुम्हारा नाम रहेगा, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद…के नारे लगाए। लोगों को रोकने के लिए पुलिस को मार्ग पर बैरिकेडिंग करनी पड़ी।
