देश का पहला ग्रेन एटीएम गुरुग्राम में शुरू किया गया है. इस मशीन की खासियत है कि ये एक बार में पांच से सात मिनट के भीतर 70 किलो तक अनाज निकाल सकती है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब लोगों को अनाज लेने के लिए सरकारी राशन की दूकानों के सामने लाइन में नहीं लगना पड़ेगा क्योंकि हरियाणा सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तहत अब उपभोक्ताओं को अनाज एटीएम मुहैया कराएंगी.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम जिले में यह देश का पहला ग्रेन एटीएम स्थापित किया गया है. इसके अलावा चौटाला के पास खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी भी है. अब इसकी मदद से लोगों को काफी सहूलियत होगी चौटाला ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, ‘इस मशीन को लगाने का मकसद यह तय करना है कि राशन की सही मात्रा का लाभ कम से कम परेशानी के साथ सही लोगों को मिल सके.’ बयान में कहा गया है कि यह एक सेल्फ ड्राइव मशीन है जो बैंक एटीएम की तरह काम करती है. ‘इस मशीन की स्थापना संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत होगी.’