Hero MotoCorp देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है, इसके दोपहिया वाहन देश भर में फेमस हैं. त्योहारों के मौसम का लाभ उठाने के लिए कंपनी अपने नए स्कूटर के साथ बाजार में उत्तरी है. अक्टूबर में कंपनी ने घरेलू बाजार में प्लेजर+ एक्सटेक स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्कूटर के कुल दो वेरिएंट पेश किए हैं.
पहला वेरिएंट है XL वेरिएंट जिसकी कीमत 61,000 रुपये है और दूसरा वेरिएंट है XTec वेरिएंट जिसकी कीमत 69,500 रुपये है. कंपनी ने प्लेजर+ एक्सटेक स्कूटर में बहुत से नए फीचर्स को भी शामिल किया है जिसमें डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, आदि शामिल हैं.