रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 5 दिसंबर को प्रस्तावित भारत यात्रा से पहले मंगलवार को रक्षा मंत्रालय की एक हाई लेवल की मीटिंग हो रही है। इसमें एके-203 असाल्ट राइफल के करार को अंतिम रूप देने पर फैसला करने की उम्मीद है। इस करार में उत्तर प्रदेश के अमेठी में 7.5 लाख AK-203 राइफल बनाने के कारखान का प्रस्ताव शामिल है।
राष्ट्रपति पुतिन 5 दिसंबर को भारत आ सकते हैं और 6 दिसंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात होने की संभावना है। मोदी और पुतिन की मुलाकात के पहले दोनों देशों के बीच 2+2 बातचीत होने की उम्मीद है। इस बातचीत में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दूसरी तरफ उनके समकक्ष रूस केसर्गेई लावरोव और सर्गेई शोयुग होंगे।
