India

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में तीन दिवसीय दौरे पर आयेंगे गृह मंत्री अमित शाह, 3 से 5 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्‍सा

जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में तीन दिवसीय दौर पर आ रहे हैं। वे 3 से 5 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे l इस दौरे में अमित शाह का राजनीतिक और शासकीय दोनों तरह के कार्यक्रम होंगे। तीन अक्तूबर की शाम वे जम्मू पहुंचेगे। इसके बाद 4 अक्तूबर की सुबह माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे।

फिर जम्मू संभाग के जिला राजोरी में साढ़े 10 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। 5 अक्तूबर सुबह दस बजे कश्मीर संभाग के बारामुला में जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता राजोरी-पुंछ और बारामुला में तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। शाह के इस दौरे को लेकर कई मायने देखे जा रहे हैं। पार्टी नेताओं की ओर से ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि शाह की इस रैली से राजोरी-पुंछ के लोगों की तकदीर बदलने का काम करेगी।

पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए खासतौर पर पहाड़ी समर्थन जुटा रही है। इसमें राजोरी की रैली में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इस रैली को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है। इस बीच प्रशासन की ओर से दौरे को लेकर पांच वरिष्ठ अधिकारियों की अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी लगाई गई है।

Most Popular

To Top