मिशन 2022 को फतह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां हाल में पूर्वांचल में चुनावी अभियान को तेज किया, वहीं अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी नब्ज टटोलने 29 अक्टूबर यानी कल यूपी दौरे पर आ रहे हैं.
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
