आईसीसी ने एक बड़ी घोषणा में तीनों बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को देने की घोषणा की है। भारत साल 2026 में श्रीलंका की सह मेजबानी में टी-20 विश्वकप की मेजबानी करेगा। साल 2029 में चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। वहीं साल 2031 में बांग्लादेश की सह मेजबानी में वनडे विश्वकप का प्रमुख मेजबान होगा।
इसके अलावा सबसे दिलचस्प बात यह रही कि पाकिस्तान को चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 की मेजबानी दी गई। गौरतलब है पाकिस्तान चैंपियन्स ट्रॉफी का गत विजेता है। इसके अलावा अमेरिका के 2024 में टी20 विश्व कप की मेजबानी की संभावनायें लगायी जा रही थी क्योंकि आईसीसी की 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने की मुहिम में यह टूर्नामेंट ‘लांच पैड’ के तौर पर काम कर सकता है।
