Sports

ICC Men’s T20 World Cup 2021 timetable declared; India to confront Pakistan on Oct 24

The International Cricket Council has advanced the schedule for the impending T20 World Cup in the United Arab Emirates and Oman. The competition was set to happen in India however must be moved because of COVID-19 problems. The occasion will happen from October 17 to November 14.

The competition will begin with the Round 1 matches, containing Group An and B. Gathering A components Sri Lanka, Ireland, the Netherlands and Namibia. Gathering B has Bangladesh, Scotland, Papua New Guinea and Oman. From that point, the Super 12, comprising of Group 1 and Group 2 will be held.

Prior in July, Jay Shah, the secretary of the Board of Control for Cricket in India, dispatched the T20 World Cup in Muscat, Oman. Oman is one of the hosts and consequently, it was discovered that the Oman Cricket Academy could have six matches of Group B in Round 1.

The BCCI was responsible for choosing the timetable and the distribution of games was at its carefulness. The choice to have the matches in Oman was said to have occurred during a gathering in Delhi.

“I’m especially pleased to be in Oman. As a significant power in world cricket, the BCCI has consistently tried to advance and help Associate Nations. In my ability as Asian Cricket Council President, my vision is to take cricket far and profound into Asia.

“Co-facilitating the World Cup will put Oman Cricket on the worldwide stage. They are additionally playing the Qualifiers and it will be a what tops off an already good thing in the event that they come to the Super 12s,” the BCCI secretary was cited as saying.

ICC could permit crowds for T20 World Cup

Already, Sourav Ganguly, the BCCI president, Jay Shah, Rajiv Shukla, the BCCI VP, Arun Dhumal, the BCCI financial officer, and an ICC group went to Oman to recce the playing conditions at the scene.

Oman was picked as the scene since facilitating the matches just in Dubai, Abu Dhabi and Sharjah wasn’t considered doable by the’s who of the BCCI and ICC. Meanwhile, it was likewise revealed that the ICC could permit swarms at scenes for the uber occasion.

Here’s the complete timetable:

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top