सन्दीप मिश्रा
रायबरेली।। महाराजगंज तहसील क्षेत्र के राजा जितेंद्र सिंह इंटर कॉलेज अटरा रायबरेली के प्रधानाचार्य अंजनी कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में पंजीकृत हाई स्कूल एवं इंटर के वे समस्त परीक्षार्थी जो अपने परीक्षा फल से संतुष्ट नहीं है या उनके परीक्षाफल में अंकित अंक नहीं है ऐसे छात्र छात्राओं के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने पुन: परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया है l
प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि परीक्षा आगामी 19 सितंबर से होनी है ऐसे परीक्षार्थी को केवल एक आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2021 है जिसका कोई शुल्क नहीं लगेगा आवेदन करने अथवा विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राएं विद्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
